कृपाशील, दयावान ईश्वर के नाम से
दुनियाभर का मीडिया इस्लाम के खिलाफ जहर उगल रहा है जबकि सच्चाई यह है कि लोगों को इसी इस्लाम में सुकून और अपनी परेशानियों का निदान नजर आ रहा है। यही वजह है कि दुनिया के विभिन्न देशों और विभिन्न धर्मों के लोग इस्लाम की शरण में आ रहे हैं। मेरी रुचि शुरू से ही ऐसे लोगों की दास्तां पढऩे की रही है जो अपना मजहब छोड़कर इस्लाम की छांव में आए। धर्म बदलने के कारण उन पर कई तरह के कहर ढाए गए लेकिन उन्होंने सब्र किया और इस्लाम पर जमे रहे। क्योंकि वे सच्चाई से रूबरू हो गए थे। जहन में सवाल उठते थे आखिर इनकी नजर में इस्लाम में ऐसी क्या बात है कि यह पहाड़ जैसी मुसीबतों को भी बर्दाश्त कर रहे हैं। इसी उत्सुकता के चलते मैंने ऐसे कई ऐसे लोगों की दास्तानें पढ़ी जिन्होंने इस्लाम को अपनाया। सच्चाई यह है कि ऐसे लोगों के बारे में पढ़कर ही मैं इस्लाम को अच्छे तरीके से समझ पाया। यह जानकर मुझे हैरत हुई कि इस्लाम अपनाने वालों में ज्यादातर लोग वे हैं जो अच्छे पढ़े-लिखे ही नहीं बल्कि अपने फील्ड के एक्सपर्ट हैं। सारे मामलों में यही नजर आया कि इन्होंने इस्लाम को समझा,अच्छी तरह अध्ययन किया और जब सच्चाई सामने आई तो इसे अपना लिया।
मेरे दिमाग में ऐसे लोगों की दास्तानें हिन्दी में लिखने का विचार आया। मैंने देखा कि इस्लाम अपनाने वालों के बारे में मीडिया में कोई जगह नहीं है। इंटरनेट पर तो फिर भी ऐसे लोगों के बारे में पढऩे को मिल जाएगा लेकिन हिन्दी मीडिया तो इन्हें दूर-दूर तक भी फटकने नहीं देता। इसी विचार के तहत मैंने दुनियाभर की चंद मशहूर हस्तियों को चुना जिन्होंने इस्लाम को अपनाया। मैंने इन हस्तियों के वो इन्टरव्यू इस किताब में शामिल किए हैं जो अंग्रेजी में इंटरनेट और विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। ऐसे इन्टरव्यू जिसमें उन्होंने इस्लाम अपनाने संबंधी सवालों के जवाब दिए।
मैं यहां यह भी बताना जरूरी समझता हूं कि मेरा मकसद दूसरे धर्मों का अनादर करना कतई नहीं है बल्कि इस्लाम की उन खूबियों को लोगों के सामने लाना है जिनको दुनियाभर के इंसानों ने महसूस किया और इन्हें अपनाया। यह किताब उन लोगों के आधारहीन आरोप का मजबूत जवाब है जो यह कहते हैं कि इस्लाम तो तलवार से फैला है। इस किताब को पढ़कर देखें कि वो कौनसी तलवार है जिसके सामने यह बड़ी-बड़ी हस्तियां भी नतमस्तक हो गर्इं। मकसद मुसलमानों की नौजवान पीढ़ी को यह बताना भी है कि उन्हें एहसास नहीं कि उनके पास कैसी अमूल्य धरोहर है जिसकी कीमत दूसरे धर्म के लोग पहचान रहे हैं और उन्हें इस बेशकीमती धरोहर का एहसास तक नहीं।
एक छोटी सी कोशिश है। उम्मीद है पसंद आएगी बिना किसी के दिल को चोट पहुंचे। मैं यहां अल्लाह का शुक्र अदा करने के साथ ही उन लोगों का भी शुक्रिया अदा करना चाहूंगा जिन्होंने मेरी इस छोटी सी कोशिश में सहयोग किया।
मुहम्मद चाँद
muhammadchand@gmail.com
27 फरवरी 1964 को मुहम्मद अली ने एसोसिएटेड प्रेस के सामने इस्लाम धर्म अपनाने का ऐलान किया। यहां पेश है उस वक्त एसोसिएटेड प्रेस के सामने मुहम्मद अली का किया गया खुलासा।
मुहम्मद अली ने बताया कि आज उन्होने इस्लाम धर्म स्वीकार कर लिया है। इस्लाम वह रास्ता है जिसमें आपको हरदम सुकून व चैन मिलता है। बाईस वर्षीय क्ले ने कहा-वे ऐसे मुसलमानों को काले मुसलमान कहते हैं,दरअसल यह यहां की प्रैस का दिया हुआ शब्द है। यह नाम उचित नहीं है। इस्लाम तो ऐसा धर्म है जिसके मानने वाले दुनियाभर में करोड़ों लोग हैं और मैं भी उनमें से एक हूं।
इस्लाम सच्चा धर्म
मैंने इस्लाम का कई महीनों तक गहन अध्ययन किया और मैं इस नतीजे पर पहुंचा कि इस्लाम सच्चा धर्म है जो प्रकाशमान है। जैसे एक पक्षी रात में रोशनी को देखकर चहचहाने लगता है और अंधेरे में चुप रहता है। अब मुझे भी रोशनी नजर आ गई है और मैं भी खुशी से चहचहा रहा हूं।
जब मुहम्मद अली से पूछा गया कि लोग आपके धर्म परिवर्तन के बारे में जानने के बहुत इच्छुक हैं तो उनका जवाब था-लोग दूसरों के धर्म के बारे में जानना नहीं चाहते लेकिन वे मेरे धर्म के बारे में जानना चाहते हैं क्योंकि मैं चैम्पियन हूं। मैं विश्व विजेता हूं, इस वजह से पूरी दुनिया मेरे धर्म परिवर्तन को लेकर आश्चर्यचकित है।
हमारी पहचान इस्लाम से
गोरे लोग हमें काले मुस्लिम कहकर पुकारते हैं, लेकिन हमारी वास्तविक पहचान तो इस्लाम मजहब है। इस्लाम का अर्थ है शान्ति,फिर भी लोग हमें दूसरों से नफरत करने वाले समझते हैं। ऐसे लोगों का आरोप है हम देश पर कब्जा करना चाहते हैं। वे हम मुसलमानों को साम्यवादी कहते हैं। सच्चाई यह नहीं है। अल्लाह को मानने वाले लोग तो दुनिया में सबसे अच्छे इंसान हंै। वे हथियार नहीं रखते। वे दिन में पाँच बार नमाज अदा करते हैं। मुस्लिम औरतें जमीन पर लटकती हुई पोशाक पहनती हैं। वे व्यभिचार नहीं करतीं। मुसलमान दुनिया में शान्ति और चैन के साथ जिंदगी गुजारना चाहते हैं। वे किसी से नफरत नहीं करते। किसी भी तरह की मुश्किल को बढ़ावा नहीं देते। वे चुपचाप अपनी बैठकें करते हैं जिनमें किसी तरह के झगड़े और नफरत फैलाने की बात नहीं होती।
जीत अल्लाह की मदद से
मुहम्मद अली ने कहा कि इस्लाम से उन्हें दिली सुकून हासिल हुआ है और हाल ही लिस्टन पर उनकी रोमांचक जीत अल्लाह की मदद से ही हुई है। वे कहते हैं- इस मुकाबले में खुदा मेरे साथ था,बिना खुदा की मदद के मेरे लिए जीतना मुश्किल था। उन्होने कहा-वे लोग इस बात से परेशान हैं कि मुस्लिम जमाअत ने नीग्रो लोगों में आपसी एकता को जबरदस्ती से प्रज्ज्वलित किया है। मैं ऐसा नहीं मानता क्योंकि प्रतीकात्मक और थोपी गई एकता अस्थायी होती है और यह नीग्रो समस्या का स्थायी हल नहीं है। हमारा मानना है कि किसी को अपना मजहब दूसरे पर नहीं थोपना चाहिए। मेरे पास रोज बहुत से लोगों के टेलीफोन आते हैं। वे मुझे सिर्फ इशारा करने को कहते हैं और सुझाव देते हंै कि यह आपसी भाईचारे के लिए अच्छा होगा कि मैं किसी गौरी महिला से शादी कर लूं। लेकिन मैं किसी के कहने पर ऐसा नहीं करूंगा। मैं तो अपने ही तरह के लोगों के बीच रहना चाहता हूं और उनके साथ खुश हूं। यह फितरती बात है कि एक ही संस्कृति और नस्ल के लोगों को एक साथ रहना चाहिए जैसे कि जंगल के जानवर भी ग्रुप में रहते हैं। मैक्सिकन,पुइत्रो रिकन्स,चीनी और जापानी अगर एक जगह रहते हैं,तो ज्यादा अच्छी तरह रहते हैं। जैसें मै गर्म मैक्सिकन खाना पसंद नहीं करता। अगर कोई मुझे यह खाने को दे तो मुझे यह अच्छा नहीं लगेगा। इसी तरह हो सकता है आप भी वो पसंद नहीं करे जो मुझे पसंद हो।
कोई गलत काम नहीं किया
कैन्टुकी शहर से ताल्लुक रखने वाला यह युवा यह जानकर बेहद गुस्सा हुआ कि कुछ लोग उसके इस्लाम अपनाने के मामले को इस बात से जोड़कर देख रहे हैं कि मानो मैं किसी खतरनाक मकसद को अंजाम देने वाला हूं। वह क्र ोधित होकर कहता है-मैं एक अच्छा लड़का हूं। मैंने कभी कोई गलत काम नहीं किया। मैं कभी ना जेल गया ना अदालत। मैं उन गौरी औरतों की तरफ भी ध्यान नहीं देता जो मुझे आंखों के इशारे करती हैं। मैं उन लोगों पर खुद को नहीं थोपता जो मुझे पसंद नहीं करते। जहां मेरा सम्मान नहीं होता,वहां मैं बेचैनी महसूस करता हूं। मैं गौरे लोगों को पसंद करता हूं। मैं अपने लोगों को भी पसंद करता हूं। वे बिना किसी परेशानी के एक साथ रह सकते हैं। अगर कोई शान्तिप्रिय रास्ता अपनाता है तो आप उसे बुरा नहीं कह सकते,अगर फिर भी आप ऐसा करते हैं तो शान्ति का ही विरोध करते हैं।
हज का अनूठा नजारा
यूं तो मेरी जिंदगी में कई अहम पड़ाव आए,लेकिन हज के दौरान अराफात पहाड़ पर खड़ा होना मेरी जिंदगी का महत्वपूर्ण,अद्भुत और अनूठा पल था। मैं यह देखकर अभिभूत हो गया कि वहां इकट्ठे डेढ मिलियन हजयात्री अल्लाह से अपने गुनाहों को माफ करने की गुजारिश कर रहे थे और साथ ही उसकी दया की तमन्ना कर रहे थे। मेरे लिए यह उत्साह भर देने वाला अनूठा अनुभव था। अलग-अलग रंग, जाति ,देश, नस्ल, अमीर, गरीब सब सिर्फ दो चादरें पहनकर बिना किसी बड़प्पन के अल्लाह की इबादत में मशगूल थे। यह इस्लाम में बराबरी का व्यावहारिक नमूना था। (जैसा 15 जुलाई 1981 को उन्होने अल मदीना, जेद्दा को बताया।)
* * * * *
पाकिस्तान के मशहूर क्रिकेटर
Verlag: BookRix GmbH & Co. KG Tag der Veröffentlichung: 06.06.2015 Alle Rechte vorbehaltenImpressum
ISBN: 978-3-7368-9863-9